Standal up comedian Kunal Kamra, who is accused of indecency in an IndiGo flight with TV journalist Arnab Goswami, is not going to name a few. The Indigo Airlines internal committee has now started investigating the matter, meanwhile, in support of stand-up comedian Kunal Kamra, pilots of the same flight have appeared in which Kamra met journalist Arnab Goswami. In a letter to the airline, the pilot, while supporting Kunal Kamra, described the action taken against him as wrong.
टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी के साथ इंडिगो की फ्लाइट में अभद्रता करने का आरोप झेल रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले की अब इंडिगो एयरलाइंस की आंतरिक समिति ने जांच शुरू कर दी है।इसी बीच स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में उसी फ्लाइट के पायलट सामने आए हैं जिसमें कामरा की मुलाकात पत्रकार अर्नब गोस्वामी से हुई थी. पायलट ने एयरलाइन को लिखे पत्र में कुणाल कामरा का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को गलत बताया है.
#ArnabGoswami #KunalKamra #IndigoFlight